Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: फूट-फूट कर रोई कांग्रेस नेत्री… बोली बेच दिया टिकट, काम नहीं देखा गया दाम, छोड़ रही हूं पार्टी…

रायपुर। बिल्हा से कांग्रेस के प्रबलदावेदार रहीं अंबालिका साहू टिकट नहीं मिलने से नाराजा हैं। उन्होंने पार्टी के प्रति नाराजगी जाहिर की और मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोईं। उन्हेंने कहा कि पार्टी ने एन वक्त पर क्यों टिकट काट दिया।

कांग्रेस ने बिल्हा से अंबालिका साहू की जगह राजेंद्र शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद अंबालिका साहू ने अपना इस्तीफा पार्टी हाईकमान को भेजा और एक प्रति के साथ बिलासपुर कलेक्टोरेट पहुंची थी।



उन्होंने मीडिया के सामने फूट-फूटकर अपनी व्यथा बयान की है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जाति समीकरण और उपयोगिता को समझे बिन ही अव्यवहारिक निर्णय लिया है। इस फैसले से उनका पार्टी के प्रति विश्वास खत्म हो गया है। अब वे कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करेंगी।

यह भी देखें : VIDEO: कांग्रेस भवन तोडफोड़ मामला… ऐजाज के समर्थकों ने कहा कन्हैया अच्छा कैंडिडेट नहीं… पुनिया बोले परिवार का मामला है… 

Back to top button
close