छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: कांग्रेस भवन तोडफोड़ मामला… ऐजाज के समर्थकों ने कहा कन्हैया अच्छा कैंडिडेट नहीं… पुनिया बोले परिवार का मामला है…

रायपुर। राजधानी के दक्षिण विधानसभा सीट पर टिकट का फैसला होते ही कांग्रेस में बवाल मच गया है। दक्षिण से कन्हैया अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया गया है। इसकी घोषणा होते ही दक्षिण से प्रबलदावेदार एजाज ढेबर के समर्थक नाराज हो गए और काफी संख्या में कांग्रेस भवन पहुंचकर वहां जमकर तोडफ़ोड़ की। समर्थकों ने गमले उठाकर फेंक दिए, कुर्सियां तोड़ दी और खिड़कियों के कांच तोड़ डाले।

वहां मौजूद समर्थकों का कहना है कि बूथ पैनल में शुरू से एजाज ढेबर का नाम चल रहा था। अचानक पैनल में जो नाम था ही नहीं उसे ला दिया। इसलिए समर्थक आक्रोशित हो गए और धोखे से ऐसा हो गया। इसके लिए हम लोगों ने क्षमा मांग ली है। हम लोगों की बात प्रदेश प्रभारी पुनियाजी से हो गई है।

उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि हमारी बात उपर तक पहुंचाएंगे और इस पर पुर्नविचार करेगी। कार्यकर्ताओं का कहना है कि कन्हैया अग्रवाल एजाज ढेबर से अच्छा प्रत्याशी नहीं है। एजाज जीतने वाला प्रत्याशी है। कन्हैया को कोई नहीं पहचानता जबकि एजाज को बच्चा-बच्चा पहचानता और जनता है।



इस संबंध में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि यह हमारे परिवार का मामला है। चलते फिरते में कोई टकरा जाए उसे तोडफ़ोड़ नहीं कहते। वे परिवार के सदस्य हैं किसी बात से आहत हैं। वे समझते हैं कि उनका हम नहीं मिला तो उन्हें अपनी बात कहने का हक है। उन्होंने अपनी बात कही है, मैंने भी उनकी बात सुनी।

इस बात को तुल देने की आवश्यता नहीं है। भूपेश बघेल की इस्तीफे की पेशकश पर उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है, बेबुनियाद है, निराधार है। ये भाजपा का अफवाह फैला कर राजनीति लाभ लेने का हिस्सा है।



यह भी देखें :  VIDEO: मूणत ले रहे थे गार्डन में सभा… अचानक निर्वाचन आयोग की टीम आ धमकी… 

Back to top button
close