छत्तीसगढ़सियासत

विपक्ष की भूमिका निभाने में कांग्रेस पूर्णत: नाकाम-संजय

रायपुर। भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार व पार्टी ने अपनी यात्रा प्रारंभ भी नही की और कांग्रेसी व्याकुल हो उठे है। कांग्रेस पार्टी विपक्ष की भूमिका निभाने में पूर्णत: नाकाम रही है। एक कमरे में बैठ विज्ञप्ति भेज कांग्रेस पार्टी राजनीति करना चाहती है वह चल नही सकता। भाजपा सरकार ने कांग्रसियों को अपने खिलाफ कोई बड़ा आंदोलन करने का मौका तक नही दिया और कांग्रेस ने जो भी आरोप लगाए वह सब निराधार होने के कारण जनता ने नकार दिया।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि लाखों की संख्या में आवेदन आना सरकार पर लोगों के विश्वास को बताता है। भाजपा जनसंपर्क यात्रा का स्वरूप बहुत विशाल और प्रभावी होगा। एक साथ 90 विधानसभा में भाजपा जनसंपर्क करेगी इससे कांग्रेस भयभीत नजर आ रही है। कांग्रेस अच्छे से जानती है कि तीन बार सरकार बनाने में भाजपा की यात्राओं का बड़ा योगदान है, इसलिये भयभीत कांग्रेस अनर्गल बातें कर रही है।

Back to top button
close