ऑनलाइन पाद-पाद कर लाखों कमा लेती है ये महिला… एक बार का चार्ज है 13 हजार रुपए…

पैसे कमाने के कई तरीके होते हैं. काफी मेहनत करके आज के समय में लोग पैसे कमाते हैं. हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो शॉर्टकट के जरिये पैसा (Earn Money through Weird Method) कमाते हैं. ये लोग बेहद अजीबोगरीब तरीके से पैसे कमाते हैं. इस लिस्ट में इन दिनों लश बॉटनिस्ट (Lush Botanist) नाम की महिला का नाम काफी ज्यादा लिया जा रहा है. लश ऑनलाइन पादकर पैसे कमा (Earn Money Through Fart) रही हैं. वो भी लाखों में. अब लश ने सोशल मीडिया पर अपने इस अजीबोगरीब काम के बारे में पोस्ट किया है.
लश खुद को इंटरनेट पर पाद की रानी (Fart Queen) कहती हैं. उसने दुनिया को बताया कि कैसे वो कैमरे पर पादकर पैसे कमाती हैं. लश ने चैनल 4 पर बनाए एक डॉक्युमेंट्री में अपने प्रोफेशन का जिक्र किया. उसने बताया कि कैसे ऑनलाइन पादकर पैसे कमा रही है? साथ ही ये भी बताया कि उसने इस काम की शुरुआत कैसे की थी? अपने अनुभव शेयर करते हुए लश ने बताया कि एक बार उसके किसी चाहने वाले ने उसे ऑनलाइन पादने को कहा था. इसके बाद ये वीडियो लोगों को इतना पसंद आया कि इसके बाद तो उसके पास ऐसे डिमांड्स की बाढ़ आ गई.
लाखों की करती है कमाई
C4 को दिए इंटरव्यू में लश ने बताया कि इस काम के जरिए उसने लाखों की कमाई की है. एक बार पादने के बदले महिला साढ़े 12 हजार रुपए चार्ज करती है. उसने बताया कि लोगों को उसकी पाद की आवाज काफी पसंद है. उसे अलग-अलग पोज में पादने के ऑफर आते हैं. वो माइक को बेहद करीब कर पादती है. इससे इतनी जोर से आवाज आती है कि कई बार उसके ही कान में दर्द हो जाता है. लेकिन सिर्फ पाद की आवाज ही नहीं, लश अपने पाद की खुशबू भी बेचती है. वो शीशे के जार में पादकर उसे सेल करती है. उसके कस्टमर्स की डिमांड बढ़ती ही जा रही है.
ख़ास है डाइट
लश ने बताया कि ऑनलाइन पादने की डिमांड को पूरा करने के लिए उसे अपनी डाइट मेंटेन करनी पड़ती है. वो ख़ास खाना खाती है ताकि उसके पेट में गैस बने और वो पाद पाए. बेस्ट क्वालिटी पाद के लिए वो अपनी डाइट एडजस्ट करती है. लश के मुताबिक़, परमेसन चीज खाने से उसकी पाद में सल्फर जैसी खुशबू आ जाती है. जबकि मोजेरेला खाने से उसे रुक रूककर पाद आती है. दरअसल, लश को डेयरी प्रॉडक्ट पच नहीं पाता, जिस कारण उसे पाद आने लगती है. ऑनलाइन उसके फैंस उसे अजीबोगरीब तरह से पादने की रिक्वेस्ट करते हैं, जिसे पूरा करने के बदले लश अच्छे-खासे पैसे वसूलती है.