क्राइमछत्तीसगढ़

जशपुर में चाचा ने काट डाला भतीजी का सिर

जशपुर। पत्थलगांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक चाचा ने अपनी भतीजी की जान ले ली वो भी इतने भयानक तरीके से की आप सुनकर ही कांप जाएंगे। चाचा ने भतीजी को सिर ही धड़ से अलग कर दिया। ऐसा भी बताया जाता है कि उसने हत्या करने के बाद लाश को जलाने की भी कोशिश की थी, लेकिन कामयाब नहीं हो सका। मिली जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव थाना के अंतर्गत आने वाले गांव सेंन्द्रीबहार में रहने वाला आरोपी ने भतीजी का सिर कुल्हाड़ी से काट दिया है सिर काटने के बाद वह सर लेकर चला गया।

इसके बाद उनसे सिर को घर के दरवाजे पर ही गाड़ दिया। जब लोगों को हत्या के बारे मे पता चला तो खोजबीन की गई और लड़की का शव घर के पास ही मिला है। उसका सिर भी बरामद कर लिया गया है, लेकिन इस घटना की वजह से गांव में दहशत है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की कार्रवाई चल रही थी।

यह भी देखें : नकली शराब ने यहां ले ली 11 जानें, मौतों से जागी पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार

Back to top button
close