Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर
Covid in India Latest Update: 24 घंटे में आए 1.33 लाख कोरोना केस, 3204 लोगों की मौत

नई दिल्ली. भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus in India) की रफ्तार लगातार कम हो रही है. अब पहले के मुकाबले काफी कम नए केस सामने आ रहे हैं. इसके कारण अब स्थिति में सुधार देखा जा रहा है. आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (Covid 19) के 1,33,048 मामले सामने आए हैं. साथ ही इसी अवधि में देश में 3204 लोगों की मौत हुई है.
आंकड़ों के मुताबिक भारत में ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में देश में 2,31,277 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. इसके बाद अब तक देश में कोरोना के कुल 2,83,06,883 मामले सामने आ चुके हैं. साथ ही इस संक्रमण से कुल 3,35,114 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 2,61,70,992 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है.