
पाताल लोक के बारे में लोगों को जानने की इच्छा हमेशा से ही रही है। पर क्या आप जानते हैं धरती के इस पाताल लोक के बारे में, नहीं ना… तो हम बताने जा रहे हैं आपको एक ऐसे पाताल लोक के बारे में जहां धरती के अंदर एक पूरा का पूरा गांव बसा हुआ है और बिना किसी मुश्किलों के वहां लोगों का गुजर-बसर होता है।
ये पाताल लोक है ऑस्ट्रेलिया के एडिलेट शहर से करीब 800 किलो मीटर दूर बसा है। आपको जानकर अचंभा होगा कि होल के अंदर कूबर पेडी नाम का एक पूरा गांव बसा हुआ है।
यहां 60 प्रतिशत लोग जमीन के अंदर बने अंडरग्राउंड मकानों में रहते है। ऊपर से मिट्टी जैसे दिखाने वाले इन मकानों की सजावट किसी महल से कम नहीं होती है। दरअसल, साल 1915 में यहां ओपल स्टोन की खोज के लिए माइनिंग का काम शुरू हुआ था। इस वजह से यहां रहने के लिए लोगों को कई परेशानी का सामना करना पड़ता था। जब माइंनिग का काम खत्म हुआ तो लोगों ने कहीं और जाने के बजाय यहीं घर बना लिया। और अब यहां आराम से रह रहे हैं।