देश -विदेशस्लाइडर

पूरा मैरिज गार्डन जलकर हो गया खाक… लेकिन ‘भाई’ ने नहीं छोड़ी अपनी प्लेट… देखिए ये Viral Video…

आपने एक कहावत बहुत सुनी होगी ‘मस्त राम मस्ती में, आग लगे बस्ती में’, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है एक वीडियो में आप इसे देख भी सकते हैं।

हाल ही में इंटरनेट में एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है, जिसमें शादी में आए मेहमान बिना किसी टेंशन के खाना खाने में लगे हुए हैं, जबकि उनके पीछे थोड़ी दूर पर टैंट में भीषण आग लगी हुई है। खाने के इतने शौकीन लोगों को देखकर सोशल मीडिया यूजर भी चौंक गए हैं, ऐसे में जानिए कहां की है यह घटना?

ऐसे खाने के शौकीन पहली बार दिखे!
शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में खाने के शौकीन लोग ऐसा कोई भी मौका नहीं छोड़ते, जहां अपने खाने की कसर पूरी करनी हो। अक्सर देखा जाता है कि शादी-पार्टियों में लोग खाना खाने के लिए पहले ही अपना जगह फिक्स कर लेते हैं और बिना दाएं-बाएं देखें बस अपनी प्लेट और शादी में खाने के आइटम पर फोकस करते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर खाने के एक ऐसे शौकीन गेस्ट की वीडियो वायरल हो रही है, जो मैरिज हॉल में आग लगने के बाद भी पूरी तरह के खाना खाने में मशगूल दिखाई दे रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मैरिज गार्डन में आग लगी हुई है। टैंट से आग की लपेटें ऊपर तक उठ रही हैं, लेकिन वहां गार्डन में बैठे लोग मजाल है जो उठ जाएं, उनका पूरा ध्यान अपने खाने पर है। वहीं जिस शख्स पर कैमरा पूरी तरह से फोकस है, उसको आप देख सकते हैं कि कैसे खाने में जुटा हुआ है, वो पहले पीछे जहां आग लगी हुई हैं, वहां देख रहा है कि फिर अपनी थाली में खाना खा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद लोग इन मेहमानों की जमकर खिंचाई कर रहे हैं।

Back to top button
close