छत्तीसगढ़स्लाइडर

TOTAL LOCKDOWN के दिन भी सडक़ों पर रही आवाजाही…. पुलिस वालों के रोकने पर बनाते रहे कई प्रकार के बहाने… समझाईश देकर छोड़ा…

महासमुंद : लॉकडाउन के बावजूद शहर में प्रतिदिन सैकड़ों लोग सडक़ों पर आवाजाही करते हुए दिखेंगे । इसमें से 50 प्रतिशत लोग बेवजह घुमने वाले हैं । यह नजारा रविवार के दिन भी शहर के अंदर देखने को मिला, जबकि पूर्ण लॉकडाउन था । मेडिकल व पेट्रोल पंप छोडक़र सभी दुकानें बंद थी ।

इसके बावजूद लोग घुमते हुए नजर आए । दोपहर को आवाजाही की अधिक संख्या को देखकर नेहरु चौक पर लगे जवानों ने रोक-रोककर पूछताछ किया । इसमें सबसे ज्यादा मेडिकल जाने वाले लोग निकले । जो भी पुलिस के पकड़ में आता एक ही बहाना बनाता, मेडिकल जा रहा हूं दवाई लेने, क्योंकि उन्हें मालूम है कि मेडिकल ही आज खुला है । जवानों ने सभी को समझाईश देकर छोड़ दिया ।

यह नजारा कई ब्लॉक मुख्यालयों में भी देखने को मिला । पूर्ण लॉकडाउन के दिन पुलिस शहर के चौक-चौराहों पर समझाईश देते नजर आई । बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर 17 मई सुब 6 बजे तक जिले में लॉकडाउन है । सोमवार से शनिवार तक शर्तों के आधार पर कुछ व्यवसाय को संचालन की अनुमति दी है । रविवार को सभी पूर्ण रूप से बंद रहेगा ।

Back to top button
close