Breaking Newsदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

Coronavirus : 3 लोकसभा और 8 विधानसभा सीटों के उपचुनाव टले, चुनाव आयोग का फैसला

देश में कोरोना (Coronavirus) का कहर जारी है. कोरोना की आई नई लहर में संक्रमण के नए मामलों के बढ़ने की दर काफी ज्यादा है. कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही मौतों का सिलसिला भी जारी है. कोरोना मामलों में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए चुनाव आयोग (Election Commission) ने तीन लोकसभा और 8 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों को टालने का ऐलान किया है. आयोग की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि कोरोना संक्रमण की वजह से उपचुनावों को टालने का फैसला लिया गया है.

फिलहाल आयोग की तरफ से अभी नई तारीखों की घोषणा नहीं की गई है. चुनाव आयोग ने कहा है कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए अभी उपचुनावों को टालने का फैसला लिया गया है, क्योंकि ऐसे हालात में चुनाव कराना उचित नहीं होगा. आयोग ने बताया कि संक्रमण की रफ्तार कम होते ही संबंधित राज्यों के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा. आयोग ने कहा कि कुछ और भी सीटें खाली हैं जिनके लिए रिपोर्ट और नोटिफिकेशन का इंतजार है.

खाली सीटें-

विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

1. राजस्थान – वल्लभनगर
2. हरियाणा – काल्का और एलेनाबाद
3. कर्नाटक – सिंडगी
4. आंध्र प्रदेश – बड़वेल
5. हिमाचल प्रदेश – फतेहपुर
6. मेघालय – राजाबाला और मॉरिंगखेंग

लोकसभा सीटों पर उपचुनाव

1. मध्य प्रदेश – खंडवा
2. हिमाचल प्रदेश – मंडी
3. दादरा नगर हवेली – दादरा नगर हवेली

तीन निर्वाचन क्षेत्रों का चुनाव भी टाला जा चुका है
इससे पहले चुनाव आयोग की तरफ से बंगाल और ओडिशा के तीन निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाले चुनावों को भी टालने का फैसला किया जा चुका है. बंगाल में मुर्शिदाबाद के निर्वाचन क्षेत्रों- शमशेरगंज और जंगीपुर के साथ ओडिशा के पिपली में आगामी सूचना तक चुनावों को टाल दिया गया है. दरअसल, हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग को कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. यहां तक कि, मद्रास हाईकोर्ट ने कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग ही जिम्मेदार ठहराया है. इन आलोचनाओं के चलते आयोग ने आने वाले इन चुनावों को टालने का फैसला लिया है.

Back to top button
close