विभागीय कार्यों के प्रति उदासीनता बर्दाश्त नहीं, होगी कार्यवाही

कलेक्टर ने की स्वास्थ्य विभाग के कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा
रवीश अग्रवाल, बलरामपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत् जिले को मिले लक्ष्य को शत-प्रतिशत् पूरा करने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मिलकर टीम भावना के साथ कार्य करने के निर्देश कलेक्टर अवनीश कुमार शरण स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में दी। उन्होंने विभागीय कार्य में उदासीनता बरतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये। कलेक्टर शरण ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों योजनाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान जिले में संस्थागत प्रसव 98 प्रतिशत् को शत प्रतिशत् करने सभी उप स्वास्थ्य केन्द्र के अधिकारियों कर्मचारियों को अपने मुख्यालय में रहने के निर्देश दिये। जिले के 192 उप स्वास्थ्य केन्द्र में से विकासखण्ड राजपुर के धंधापुर एवं विकासखण्ड वाड्रफनगर के कोटराही में डीएमएफ मद से भवन बनाये जाने के लिये राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिये ताकि दूरस्थ क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता रहकर स्वास्थ्य से संबंधी योजनाओं को क्रियान्वित कर सकें।