
रायपुर राज्य में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद ईवीएम मशीनों की सुरक्षा में लगे निगरानी दल से जहां कांग्रेस लगातार संपर्क रखे हुए हैं तो वहीं मतदान दलों को दी गई रिजर्व ईवीएम के साथ ही स्ट्रांग रूम में फ्रिक्वेंस जैमर लगाने की मांग पर अब तक आयोग का रुख स्पष्ट नहीं हो सका है।
इस बात से नाराज कांग्रेस जल्द ही आयोग में फिर से शिकायत दर्ज कराने वाला है। पीसीसी सूत्रों की माने तो इस मामले में कांग्रेस गंभीर है। पूर्व में भी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर स्ट्रांग रूम परिसर में फ्रिक्वैंसी जैमर लगाने की मांग पीसीसी द्वारा की जा चुकी है, लेकिन इस पर राज्य निर्वाचन आयोग ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है।
इसके अलावा पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए जोनल अफसरों और मतदान दलों को जो रिजर्व ईवीएम दिया गया था, उसके बारे में भी जानकारी मांगी गई थी। लेकिन आयोग ने पीसीसी के इन पत्रों का कोई भी जवाब नहीं दिया है।
इससे कांग्रेस को आशंका है कि जोनल अधिकारियों को दी गई रिजर्व ईवीएम मशीनें बिना सील किए स्ट्रांग रूम में रखा जा सकता है। इन तमाम गंभीर मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही के लिए कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही आयोग पहुंचकर फिर से शिकायत दर्ज कराने वाला है।
यह भी देखे: PAN CARD में होने वाला है दो महत्वपूर्ण बदलाव…दिसंबर से लागू होंगे…