
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखे हुए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच परिवहन को सात मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। इससे पहले दोनों राज्यों के बीच बसों का संचालन पहली बार 15 अप्रैल तक रोक लगा दी गई थी। परिवहन विभाग के इस आदेश में सात अप्रैल से 15 अप्रैल तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच सभी बसों के संचालन को रोक दिया गया था।
बताते चलें कि कोरोना महामारी को काबू करने के लिए पहले नौ से 19 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। इसके बाद इसे बढ़ाकर 25 अप्रैल तक बढ़ाया गया था और फिर तीसरी बार लॉकडाउन को पांच मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।