छत्तीसगढ़
ट्रेलर की चपेट में आने से महिला की मौत, चक्काजाम

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर-चांपा। तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक महिला को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। जानकारी के अनुसार, आज जांजगीर मोड़ मिनीमाता चौक के पास अकलतरा में तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक महिला को ठोकर मारकर अपने चपेट में ले लिया, जहाँ हादसे के बाद महिला दूर जा गिरी वही गंभीर चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला तरौद निवासी बताई जा रही है। इधर, दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर नाराज लोगों को समझाइश दे रही है।
यहाँ भी देखे – परिजनों ने लगाया ससुरालियों पर बेटी को जलाकर मारने का आरोप, एफआईआर की मांग