वायरल

Sapna Choudhary Ka Video: पति संग भैंस नहलाने गई थीं सपना चौधरी, मगर हो गया कुछ ऐसा हंसी नहीं रुकेगी… देखिए ये Video…

बिग बॉस फेम और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी देशभर में आज जाना पहचाना नाम हैं. अपने यूनिक डांस स्टाइल की वजह से वो लाखों करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. सपना चौधरी की पॉपुलेरिटी का अंदाजा महज इस बात से लगाया जा सकता है कि उनका डांस शो देखने के लिए लोग एक राज्य से दूसरे राज्य तक में पहुंच जाते हैं. हालांकि इस समय वो एक अन्य कारण से सुर्खियों में हैं. दरअसल डांसर सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भैंस को नहलाते हुए एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जो अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और बड़ी संख्या में नेटिजन ने इसे पसंद किया है.

इसमें देखा जा सकता है कि बहुत सारी भैंस एक पोखर में आराम से नहा रही हैं और किनारे पर सपना चौधरी बैठी हैं. मगर करीब पांच मिनट के इस वीडियो में ऐसा कुछ नजर आता है कि बुरी तरह हंसी आ जाएगी. इसमें देखा जा सकता है कि किनारे पर बैठीं सपना एक भैंस को पास आने के लिए कहती हैं, मगर दूसरी तरफ से कोई रिएक्शन नहीं मिलता. इसपर नाराज हरियाणवी डांसर कहती हैं कि ‘मैं भी तेरी कुछ लगती हूं. वीरा ही वीर लगता है तेरा?’ इसमें देखा जा सकता है कि भैंस फिर भी हिलती तक नहीं है. वीडियो ये दृश्य देखना खूब मजेदार लगता है.

चंद सेकंड बाद फ्रेम में सपना चौधरी के पति वीर साहू नजर आते हैं. हालांकि जब वो भैंस को आवाज लगाते हैं तुरंत उनके पास पहुंच जाती है. इसपर सपना चौधरी अपनी पति से पूछती हैं कि उन्हें कैसा लग रहा है. जवाब मिलता है बहुत अचछा. फिर सवाल होता है तारा (एक भैंस का नाम) से इतना प्यार क्यों हैं. जवाब मिलता है- ये मेरी महबूबा है. दो पैर वालों से चार पैर वाले अच्छे हैं.

Back to top button
close