छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

दुधमुंहे बच्चों की माँ और गर्भवती महिलाओं की नहीं लगेगी चुनाव कार्य में ड्यूटी

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए तैयारी जोर शोर से चल रही है। सरकारी कर्मचारियों को जवाबदारी सौपी जा रही है। इसी कड़ी में दुर्ग कलेक्टर उमेश अग्रवाल ने एक बड़ा फैसला लेते हुए दुधमुंहे बच्चों की माँ और गर्भवती महिलाओं को चुनाव ड्यूटी से अलग रखने कहा है।

कलेक्टर के इस फैसले का कर्मचारी संघ ने स्वागत किया है। साथ ही इस फैसले को पूरे प्रदेश में लागू करने की मांग की है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा। पहले चरण में 12 नवम्बर को मतदान होगा, वहीं दूसरे चरण में 20 नवम्बर को मतदान होना है। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है।

यह भी देखे :  VIDEO: चुनाव आयोग की बैठक में उठा PINK बूथ का मामला, भाजपा ने जताई आपत्ति

Back to top button
close