क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: अवैध वसूली मामले में न्यूज पोर्टल का पत्रकार गिरफ्तार… गिरफ्तारी के दौरान थाना प्रभारी को दी जाति सूचक गालियां…

रायपुर: तथा कथित पत्रकार को पुलिस ने दो प्रकरणों में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ रेस्टोरेंट संचालक से अवैध वसूली एवं थानेदार को जाति सूचक गाली-गलौचकर कर झुमा-झटकी करने का अपराध दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार वीआपीरोड वीआईपी स्ट्रीट इसीता पैरागाईस तेलीबांधा मे निवासी सर्वेश द्विवेदी 28 वर्ष ने मामना कैम्प थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि प्रार्थी वीआईपी रोड पीटीएस चौक मे एक वर्ष से रेस्टोंरेंट का संचालन कर रहा ,06.02.2020 को एक वर्ष पूर्ण होने पर रेस्टोरेंट में ग्राहकों के लिये एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसके लिये प्रशासन से विधिवत परमिशन लिया था।

कार्यक्रम के दौरान देर रात हुए तीन तथा कथित पत्रकार जो स्वयं को ,नेशनल अपडेट के साजिद,शहबाज,न्यूज टुडे सुनील नामदेव आकर वीडिय़ों ग्राफी एवं फोटों खिंचकर देर रात रेस्टोंरेट संचालन करने की बात कहकर रेस्टोंरेट संचालक का वीडियों वायरल करने की धमकी देकर 30 हजार रुपये ले लिये। घटना की लिखित शिकायत आरोपी के खिलाफ धारा 294,384,34 अपराध कायम कर मामला दर्ज किया गया था।

जिसके बाद आरोपी सुनील नामदेव की गिरफ्तारी के लिये मानाकैम्प थाना स्टॉप एवं तेलीबांधा थाना प्रभारी स्टाप के साथ आरोपी सुनील नामदेव के व्हीआईपी रोड एयरपोर्ट स्थित घर गये थे। घर पर आरोपी की पत्नि मनमीत कौर तथा उसकी पत्नि का भाई प्रीतपाल सिंह मिले। पूछताछ पर घर पर नही होना घूमने जाने की बात कही।

जिसके पश्चात थाना प्रभारी एवं अन्य स्टाफ उनके घर के पास आरोपी के आने का इंतजार करने लगे। तभी घर के अंदर से आवाज आने पर अंदर जाकर देखने पर सुनील नामदेव घर के अंदर छिपा था जिसे साथ चलने के लियें कहने पर जाति सूचक गाली-गलौचकर झुमा झटकी किया व वर्दी का कलर पकड़ शासकीय कार्य में बांधा पहुंचाया।

जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंचे तब पुलिस 4 एकड़ में बना इस तथा कथित पत्रकार का घर इतना आलीशान था की सही जगह पर भी पहुुंचकर पुलिस टीम को यही लगा की वो गलत पते पर आ गए है। क्योकि मकान की रुपरेखा एक रिसोर्ट जैसी थी।

Back to top button
close