श्रीनगर के बांदीपोरा में सेना का एनकाउंटर जारी, 1 आतंकी ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों ने बड़ी जीत हासिल की। सुरक्षा बल के जवानों ने यहां मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मारा गिराया है। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। आपको बता दें कि, सुरक्षा बलों को हाजिल इलाके में आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना मिली थी। वहां पहुंचकर सुरक्षा बलों ने हाजिल इलाके को घेर लिया। इसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच फायरिंग हुई। इस ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी को मार गिराया है। इस घटना के बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल के जवान जैसे ही आतंकवादियों के छुपने के इलाके के करीब पहुंचे, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारी ने कहा, ‘जवाबी कार्रवाई में अब तक मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। एनकाउंटर अभी भी जारी है। दो दिन पहले इसी इलाके में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से ताल्लुक रखने वाला एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया था।