शादी के पहले लडक़ा-लडक़ी के साथ हुई जबरदस्त गुगली… दूल्हे का बाप ही ले उड़ा दुल्हन की मां को…

गुजरात के सूरत जिले में. यहां फरवरी में एक युवक और युवती की शादी होने वाली थी, लेकिन इसके पहले ही दुल्हन बनने वाली लडक़ी की मां के साथ लडक़े का पिता भाग गया।
इस घटना के बाद दोनों परिवारों में अनबन हो गई। लडक़ा और लडक़ी की शादी टूट गई. शादी से ठीक पहले लडक़ी की मां और लडक़े के पिता लापता हो गए. दोनों परिवारों के मुताबिक होने वाले दूल्हे के पिता और दुल्हन की मां एक दूसरे को बहुत पहले से जानते थे।
अब दोनों परिवार ऐसी आशंका जता रहे हैं कि दूल्हे के पिता और दुल्हन की मां ने शादी कर ली होगी। सूरत के काटरगाम इलाके में रहने वाले दूल्हे की शादी नवसारी में रहने वाली लडक़ी से होने वाली थी।
पुलिस ने बताया कि जब शादी से ठीक एक महीने पहले दुल्हन की मां घर से गायब हो गई तब काफी खोजबीन के बाद परिवारों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जांच की गई तो पता चला कि दूल्हे का पिता भी उसी दिन से घर से गायब है. अब दोनों की कोई खोजखबर नहीं है।
यह भी देखें :
हवलदार ही कर रहा था शराब तस्करी…50 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार….