छत्तीसगढ़स्लाइडर

माईक्रोबायोलॉजी का वार्षिक सम्मेलन होगा राजधानी में…दो दिवसीय सम्मेलन में जुटेंगे देशभर के दिग्गज चिकित्सक…

रायपुर। चिकित्सा महाविद्यालय माईक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा तृतीय वार्षिक प्रादेशिक सम्मेलन सीजी.माईक्रोकॉ का आयोजन छ.ग. एसोसिएशन ऑफ मेडिकल माईक्रोबायोलॉजिस्ट के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। यह सम्मेलन मुख्यत: डिवाईस एसोसिएटेड इंफेक्शन्स इन हेल्थकेयर सेटिंग्स विषय पर केंद्रित होगा।

यह दो दिवसीय सम्मेलन जेल रोड़ स्थित होटल बेबीलॉन-इन में किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए आयोजन के अध्यक्ष प्रो. डॉ. अरविन्द नेरल ने बताया है कि इस सम्मेलन में लखनऊ चिकित्सा महाविद्यालय के माईक्रोबायोलॉजी प्रो. डॉ. विनिता मित्तल कैथेटर से होने वाले मूत्र संबंधित संक्रमण विषय पर अपनी प्रस्तुति देंगी।

कोलकाता के चिकित्सा महाविद्यालय के कन्सल्टेंट माईक्रोबायोलाजिस्ट डॉ. संजय भट्टाचार्य बायोफिल्म विषय पर व्याख्यान देंगे तथा ढाका, बाग्लादेश से सम्मेलन में भाग लेने आ रही इंटेन्सिविस्ट डॉ. कनिज फातिमा मरीजों के शरीर के अंदर इस्तेमाल किये जाने वाले डिवाईसेस के विवेकपूर्ण उपयोग और रखरखाव विषय पर उद्बोधन देंगी।



पुणे के चिकित्सा महाविद्यालय के डॉ. अंजु कागल वेंटिलेटर पर रखे गये मरीजो में होने वाले फेफड़ो के संक्रण (निमोनिया) विषय पर अपनी प्रस्तुती देंगी। वाराणसी के सेना से सेवानिवृत्त कन्सल्टेंट माईक्रोबायोलाजिस्ट ब्रिगेडियर डॉ. के. के. लहरी माईक्रोबायोलॉजी विषय पर एमबीबीएस. के छात्रों के लिए क्वीज का संचालन करेंगे।

जिसमें छ.ग. राज्य के सभी 8 चिकित्सा महाविद्यालयों की टीमें भाग लेंगी । सम्मेलन के दूसरे दिन 29 सितंबर को डॉ. सबा जावेद, हिमोडायलिसिस के दौरान होने वाले बैक्टिरियल संक्रमण विषय पर अपनी प्रस्तुति देंगी। चंडीगढ़ के पी.जी.आई. संस्थान के डॉ. जगदीश चंदर डिवाईस से संबंधित होने वाले फंगल संक्रमण पर अपने विचार रखेंगे।

मेडिसीन विभाग रायपुर के विभागाध्यक्ष डॉ. व्ही.एन.मिश्रा सेंट्रल लाईन एसोसिएटेड रक्त में होने वाले संक्रमण विषय पर व्याख्यान देंगे। इसी सम्मेलन में एक महत्वपूर्ण विषय मल्टी ड्रग रेजिस्टेंट ऑर्गेनिजम्स पर पैनल डिस्कशन रखा गया है जिसका संचालन डॉ. रमनेश मूर्ति एवं डॉ. संचिता निहाल करेंगे।


WP-GROUP

इसमे डॉ. प्रतिभा जैन, डॉ. गिरिश अग्रवाल, डॉ. पदमा दास, डॉ. अतुल जिंदल और डॉ. प्रदीप शर्मा प्रतिभागी होंगे। इस सी.जी. माइक्रोकॉन-2019 के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अशोक चंद्राकर जी, कुलपति, पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय रहेंगे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. एस. एल. आदिले, अधिष्ठाता डॉ. आभा सिंह एवं छ.ग. मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. श्रीकांत राजिमवाले मंचासीन रहेंगे।

इस सम्मेलन के आयोजन अध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक डॉ. अरविन्द नेरल, सह-अध्यक्ष डॉ. रमनेश मूर्ति, सचिव डॉ. निकिता शेरवानी एवं सह-सचिव डॉ. पदमा दास उपस्थित रहेंगे।

यह भी देखें : 

प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग: मो. सरोश प्रदेश प्रभारी महामंत्री और रिजवान हमीदी रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष बनाए गए…देखें सूची…

Back to top button
close