Breaking Newsछत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

बड़ी खबर: CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं फरवरी तक स्थगित… मंत्री रमेश पोखरियाल ने की घोषणा…

रायपुर। सीबीएसई बोर्ड की तैयारियों में लगे स्टूडेंट्स के लिए कोरोना के बीच एक बड़ी और राहत वाली खबर आई है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं पर सरकार ने आज अहम फैसला लेते हुए परीक्षाएं टाल दी हैं। कोरोना जैसी स्थितियों को देखते हुए परीक्षाएं फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं, इसकी घोषणा खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने की।



परीक्षाओं पर आज लाइव वेबिनार के जरिए देशभर के शिक्षकों से भी बातचीत की और शिक्षकों की ओर से परीक्षा पर पूछे गए अहम सवालों के जवाब भी दिए। दरअसल आज सीबीएसई दसवीं और बारहवी बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया जाना था। लेकिन अब फरवरी के बाद ही परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया जाएगा।

परीक्षाएं कब हो पाएंगी इस बारे में बाद में विचार किया जाएगा। लेकिन ये तय है कि परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही ली जाएंगी। यानि छात्रों को परीक्षाकेंद्रों में जाकर लिखित परीक्षाएं देनी होंगी।

ऑनलाइन परीक्षाओं पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सीबीएसई के 24 हजार से अधिक स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों से हैं, ऐसे में ऑनलाइन परीक्षाएं फिलहाल संभव नहीं है। यानि ये साफ है कि ऑनलाइन मोड में परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी।

Back to top button
close