वायरल

उम्र 25 साल…वजन 435 किलो… नाश्ता है इतना तगड़ा कि… सुनकर नहीं होगा हजम…

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के 25 साल के 435 किलो वजनी अरबाब खिजर हयात उर्फ खान बाबा किसी हल्क से कम नहीं हैं। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, अरबाब दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स होने का दावा करते हैं। उनकी हाइट 6.3 फीट है।

वैसे, अरबाब को पाकिस्तानी हल्क का खिताब पहले ही मिल चुका है। उनका सपना डब्ल्यूडब्ल्यूई में जाने का है। आप अरबाब की डाइट के बारे में जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे। ये सिर्फ नाश्ते में ही 36 अंडे, करीब 4 किलो मीट के साथ 5 लीटर दूध पी जाते हैं।



उनका कहना है कि ज्यादा वजन होने की वजह से उन्हें किसी हेल्थ समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। ताज्जुब की बात तो है कि इतने ज्यादा वजन के बाद भी अरबाब को स्वास्थ्य संबंधी किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। वह अपना वजन और बढ़ा रहे हैं, ताकि वेट लिफ्टिंग में जा सकें। वे हर रोज 10 हजार कैलोरी लेते हैं।

यह भी देखे : VIDEO: बिना टिकट यात्रा कर रही थी युवती… महिला पुलिस ने प्लेटफार्म पर ही जमकर धुना.. 

Back to top button
close