यात्रियों से भरी बस पलटी, बाल-बाल बचे लोग, एक बाइक सवार गंभीर

रायपुर। विधानसभा थाना अंतर्गत डीपीएस स्कूल के निकट सोमवार सुबह एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। घटना सोमवार सुबह 8 बजे के आसपास की बताई गई है। रायपुर के पंडरी बस स्टैण्ड से राजधानी टे्रवल्स की बस क्रमांक सीजी 04 ई 2290 बलौदाबाजार जाने निकली थी। जैसे ही बस डीपीएस के निकट पहुंची कि अचानक बस अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग में लोक निर्माण विभाग के विशाल बोर्ड से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोर्ड में लगा लोहे का विशाल खंभा भी मुड़ गया। हादसे में बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन इस हादसे में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर मुख्य मार्ग में हुए हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बस में जमकर तोडफ़ोड़ कर दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अफसरों के साथ ही विधानसभा टीआई अपने बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। हादसे में घायल बाइक सवार हेम कुमार साहू निवासी ग्राम पिपरिया को तत्काल नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।