अन्यस्लाइडर

मेष-धनु के लिए दिन बेहद शुभ… जानें अपनी राशि का हाल…

मेष- विवाह तय हो सकता है, दौड़-भाग बढ़ेगी, शाम तक आर्थिक लाभ होगा

वृषभ- यात्रा करेंगे, रुका धन मिलेगा, सेहत का ध्यान रखें.

मिथुन- धन लाभ के योग हैं, संतान की उन्नति होगी, सम्मान का लाभ मिलेगा.



कर्क- तनाव बढ़ सकता है, किसी की सेहत बिगड़ सकती है, सूर्य को जल अर्पित करें.

सिंह- पारिवारिक विवाद हल होंगे, संतान को सफलता मिलेगी, यात्रा के योग हैं.

कन्या- मानसिक समस्याएं हल होंगी, बड़ा आर्थिक लाभ होगा, दौड़ भाग बनी रहेगी.

तुला- तनाव कम होता जाएगा, धन लाभ के योग हैं, करियर की समस्याएं हल होंगी.

वृश्चिक- व्यर्थ की दौड़-भाग रहेगी, धन का काम अभी रुक सकता है, वाणी पर नियंत्रण रखें.

धनु- डूबा धन मिलेगा, करियर की स्थिति में सुधार होगा, विवाह तय हो सकता है.



मकर- करियर की समस्याएं हल होंगी, परिवार में मंगल कार्य के योग हैं, संपत्ति की समस्याएं हल होंगी.

कुंभ- मानसिक चिंताएं कम होंगी, पद प्रतिष्ठा की प्राप्ती होगी, रुका काम बन जाएगा.

मीन- धन हानि से बचाव करें, वाहन सावधानी से चलाएं, सूर्य को जल अर्पित करें.

Back to top button
close