Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

नही रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा!… जानें वायरल हो रहे इस न्यूज़ का सच…

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल बोरा के निधन की खबर गलत है, बीते दिनों उनकी तबियत बिगड़ने के कारण दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। मोतीलाल बोर न सिर्फ छत्तीसगढ़ कांग्रेस ​बल्कि पूरे देश के सबसे सीनियर नेता है। मोतीलाल वोरा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उनका इलाज किया जा रहा है।



बता दें कि राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी ने उनके निधन की खबर को ट्वीट किया था जिसके आधार पर ये खबर चलाई जा रही थी, अब उन्होने इसके लिए क्षमा मांगते हुए अपने गलत ट्वीट को हटा लिया है। गलत खबर के लिए उन्होने खेद व्यक्त किया है।

मोतीलाल वोरा छत्तीसगढ़ के दुर्ग के रहने वाले है, राजनीतिक जीवन में उन्होने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनके निधन की खबर से सभी कांग्रेसजन चिंतित हो गए थे, जबकि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। उन्हे वेंटिलेटर से रूम में शिफ्ट किया गया है, अब वे स्वस्थ हो रहे हैं, चिंता की कोई बात नहीं है।

Back to top button
close