Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

LOCKDOWN: बाजार में सामान खरीदने उमड़ी भीड़… सामान की कीमतों में उछाल, गुटखा, तबाकू की किल्लत शुरू…

महासमुंद। संक्रमण को कम करने 23 से जिले में लॉकडाउन संभावित है। हालांकि अब तक इसकी प्रशासनिक पुष्टि व दिशा-निर्देश जारी नहीं हुआ है। लेकिन बाजार में जिस भीड़ को कम करने के लिए लॉकडाउन किया जा रहा है वही भीड़ लॉकडाउन से पहले बाजार में उमड़ पड़ी। आलम यह कि सामान खरीदने किराना, राशन सहित अन्य दुकानों में ग्राहकों की भारी भीड़ लगी रही।

सुबह बाजार में सामान खरीदने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी जिससे बाजार में सोशल डिस्टेसिंग कहीं भी नजर नहीं आया। इधर, दुकानदार भी ग्राहकों को सामान देने में इतने व्यस्त रहे कि नियम का पालन करना छोड़ सामान बेचने में लगे हैं। बाजार में आवश्यक सामग्रियों की मांग बढ़ गई है।



सप्ताहभर के लॉकडाउन की खबर है लेकिन लोग महीनेभर के लिए किराना और आवश्यक सामग्री खरीद रहे हैं। कुछ लोग दुकानों में लगी भीड़ को देखकर सामान खरीदने की बजाए दुकानदारों को लिस्ट थमा दी है। इधर, शराब दुकानों में मदिराप्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी। लॉकडाउन में शराब दुकानें भी बंद करने की खबर है।

गुटखा-तबाकू की किल्लत शुरू, दाम बढऩा तय
बाजार में गुटखा-तबाकू की किल्लत अभी से शुरू हो गई है। कई दुकानदारों ने कमाई के लिए स्टॉक को दबाकर रख लिया है जिसकी वजह से इनके दाम बढऩे की संंभावना दिखाई दे रही है। छोटे दुकानदार भी अधिक कमाई करने गुटखा, सिगरेट, तबाकू जैसी अधिक मांग वाली चीजों को भारी मात्र में खरीदकर स्टॉक कर रहे हैं।

पेट्रोल पपों में भी लोगों की भीड़
लॉकडाउन की खबर के बाद सुबह से उमड़ पड़ी है। खबर है कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक कार्य वाले ही लोगों को पेट्रोल दिए जाने की खबर है। ऐसे में पेट्रोल नहीं मिलने को लेकर लोग अभी से गाडिय़ों में पेट्रोल का भरा रहे हैं ताकि उन्हें इस दौरान परेशानी का सामना ना करना पड़े। शहर के पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप में ग्राहकों की कतार लगी रही।

Back to top button
close