खबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़

EXCLUSIVE: शिक्षाकर्मियों की मांग, हमारा नहीं तो सीईओ, डीईओ और बीईओ का भी वेतन रोको

सीएम को चिट्ठी लिखकर इस बात की मांग करेगा संघ, 25 को होगा इसका ऐलान

रायपुर। वेतन नहीं मिलने से परेशान शिक्षाकर्मी अब मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को चिट्ठी लिखकर मांग करेंगे कि सीईओ, डीईओ और बीईओ को वेतन न दिया। शिक्षाकर्मियों का कहना है कि उन्हीं की वजह से तनखा मिलने में देरी होती है, इसलिए उनका भी पैसा रोका जाए। शिक्षाकर्मी संघ का कहना है कि पिछले तीन महीनों से पैसा नहीं मिला है, जिसकी वजह से होली में शिक्षक मुसीबत में आ गए है।
शिक्षाकर्मी संघ के वीरेन्द्र दुबे ने बताया कि 25 फरवरी को खुली पंचायत होगी, जिसमें संविलियन को लेकर बहस कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसी दौरान इस बात का ऐलान किया जाएगा कि सरकार हमारे वेतन के लिए लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों का वेतन रोक। श्री दुबे का कहना है कि अधिकारियों के समय पर मांग न किए जाने की वजह से वेतन मिलने में देरी होती है, जिसका खामियाजा सीधे-सीधे शिक्षाकर्मी भुगतते हैं और उनका परिवार भी परेशानी झेलता है। उन्होंने कहा कि अभी लगभग एक लाख शिक्षाकर्मी वेतन नहीं मिलने रोजमर्रा की जरुरत की चीजों के लिए भी मोहताज है। कई बार गुहार लगाने के बाद भी समस्या सुलझने का नाम नहीं ले रही है, इसलिए अब जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए पत्र सीएम को लिखा जाएगा।

Back to top button
close