छत्तीसगढ़स्लाइडर

बलरामपुर: नवगठित ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित…

बलरामपुर, पवन कश्यप: विकासखण्ड राजपुर के नवगठित ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है।

कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर से प्राप्त जानकरी के अनुसार विकासखण्ड राजपुर के नवगठित ग्राम पंचायत खोखनिया, पकराड़ी, शिवपुर, उफिया, महंगई, सेमराकठरा एवं उधवाकठरा के शासकीय उचित मूल्य दुकान के आबंटन हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2020 को शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है।

इच्छुक संस्था एवं स्व-सहायता समूह अपना आवेदन-पत्र निर्धारित प्रारूप में कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर में जमा कर सकते हैं। उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2020 के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा .

Back to top button
close