छत्तीसगढ़

शिक्षाकर्मियों के बीच यही सवाल, बिन पैसे होली मनाये कैसे…?

मुंगेली। पिछले कई महीनों से आर्थिक तंगी झेल रहे शिक्षाकर्मियों के बीच यह सवाल उठ रहे है कि बिन पैसे होली मनाये कैसे…? ज्ञात हो कि पिछले कई महीने से वेतन भुगतान नहीं होने से शिक्षाकर्मी नाराज चल रहे है। इसके चलते शिक्षाकर्मियों ने 25 फरवरी तक वेतन भुगतान नहीं होने की स्थिति में आगामी 26 फरवरी को बीईओ कार्यालय का प्रतीकात्मक घेराव करने का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय महासचिव संजय उपाध्याय एवं जिलाध्यक्ष बलराज सिंह ने बताया कि 3 महीने से जिले के शिक्षाकर्मियों को वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है जिससे शिक्षाकर्मियों को बहुत ही अधिक आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सामने होली का महत्वपूर्ण त्यौहार है, जिसमें भी वेतन भुगतान नहीं होने से शिक्षाकर्मियों की होली इस बार फीकी होने जा रही है। संघ ने कहा कि यदि 25 तारीख तक वेतन का भुगतान नहीं होता है तो जिले के तीनों विकासखंड मुंगेली, लोरमी और पथरिया के विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का संघ द्वारा घेराव करते हुए प्रतीकात्मक रुप से कॉसमॉस टैबलेट को वापस किया जाएगा। जब तक वेतन भुगतान नहीं होगा तब तक शिक्षाकर्मी अपनी उपस्थिति टैबलेट में देना बंद कर देंगे।

Back to top button
close