
सभी 90 विधानसभाओं में जताया विरोध
रायपुर। युवा कांग्रेस ने सोमवार को बुढ़ेश्वर मंदिर के पास पकौड़ा का स्टॉल लगाकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। सरकार के विरोध में सभी 90 विधानसभा में युवा कांग्रेसियों ने पकौड़ा सेंटर लगाकर विरोध जताया। युकांईयों ने कहा कि सरकार रोजगार तो दे नहीं पा रही है ऊपर से लोगों युवाओं को पकौड़ा बेचने की सलाह देती है। देश के प्रधानमंत्री रोज नया जुमला देते है और पकौड़े की बात करते है। देश का पढ़ा लिखा नवजवान आज पकौड़े नहीं बेचना चाहता। रोजगार चाहता है, लेकिन ये जुमला सरकार देश के युवाओं को रोजगार देने में असफल रही है। युकां अध्यक्ष उमेश पटेल ने कहा कि की देश की मोदी सरकार का चुनावी बजट युवा विरोधी-बेरोजगारी बढ़ाने वाला है। दो करोड़ प्रतिवर्ष युवाओं को रोजगार देने का वायदा वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के समय ने किया था 2018 आते-आते यह अब मात्र 70 लाख पर आ गए है, जबकि सत्यता यह है की 6 से 7 लाख रिक्त पद है उन्हें केन्द्र सरकार भर नहीं पा रही हैं। छत्तीसगढ़ की रमन सरकार में बेरोजगारी बढ़ रही है 22 लाख से अधिक पंजीकृत युवा अपने रोजगार के लिए भटक रहे है।