Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: टक्कर मार 20 मीटर तक एक्टिवा को घसीट ले गया ट्रक… डेढ़ घंटे की मशक्कत कर क्रेन से बड़े भाई का निकाला जा सका शव…

छत्तीसगढ़ के भिलाई में गुरुवार देर रात ट्रक की टक्कर से एक्टिवा सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर लगने के बाद एक्टिवा फंसकर 20 मीटर तक घिसटती चली गई और ट्रक बिजली के खंभे से जा भिड़ा। पुलिस ने काफी मशक्कत के शव को बाहर निकाला। हादसा भिलाई-3 थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, जामल क्षेत्र के खेलदा निवासी महेंद्र पटेल (55) और लालाराम पटेल एक्टिवा से रात करीब 10.30 बजे दुर्ग की ओर आ रहे थे।



अभी वो चरोदा हनुमान कट के पास पहुंचे ही थे कि रायपुर की ओर जा रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके चलते लालाराम उछल कर सड़क किनारे जा गिरा, जबकि महेंद्र एक्टिवा में ही फंसा रहा गया।

ट्रक की टक्कर से सड़क पर गिरा बिजली का पोल
टक्कर से एक्टिवा भी ट्रक में आगे फंस गई और करीब 20 मीटर दूर तक घिसटती चली गई। इसके बाद अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराया। ट्रक की टक्कर से बिजली का पोल टूटकर सड़क पर जा गिरा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।

Back to top button
close