Breaking Newsदेश -विदेशव्यापारस्लाइडर

देश में बिक रहा है अब तक का सबसे महंगा सोना… चांदी 75 हजार रुपये के पार…

नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में जोरदार उछाल के चलते घरेलू बाजार में सोने के दामों (Gold Price) में तेजी देखने को मिली. गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने के भाव में 225 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई. सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई. एक किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Prices) 1,932 रुपये बढ़ी. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कमजोर डॉलर, केंद्रीय बैंकों की ओर से प्रोत्साहन उपायों और बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों से सोने की सेफ इन्वेस्टमेंट में इजाफा हुआ है. प्राकृतिक आपदा, महामारी और राजनैतिक तनाव के समय सोने में निवेश सुरक्षित माना जाता है.



सोने की नई कीमतें (Gold Price on 6 August 2020)-
गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव अब तक के नए उच्चतम स्तर पर 56,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इससे पहले बुधवार को ये 56,365 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. इस दौरान सोने में 225 रुपये प्रति 10 ग्राम की सबसे बड़ी तेजी दर्ज हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 2,045.70 डॉलर प्रति औंस रहा.

गुरुवार को दिल्ली में एक किलोग्राम चांदी के दाम 73,823 रुपये से बढ़कर 75,755 रुपये हो गया है. इस दौरान कीमतों में 1,932 रुपये की जोरदार तेजी आई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 27.57 डॉलर प्रति औंस रही.



सोने-चांदी में क्यों आई तेजी?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में जबरदस्त उछाल के चलते दिल्ली में 24 कैरेट सोना के हाजिर भाव में 225 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना कीमतों में उछाल के साथ 2,045.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा. वहीं, चांदी की कीमत 27.57 डॉलर प्रति औंस पर रही.

रिलायंस सिक्योरिटीज में सीनियर रिसर्च एनालिस्ट श्रीराम अय्यर के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था में रिकवरी को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच निवेशकों की लिवाली से गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना एवं चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली.

Back to top button
close