बाइक या स्कूटर पर लगाया लोकल हेलमेट तो कटेगा चालान… जानें क्या है नया कानून…

अक्सर चालान से बचने के लिए बाइक चालक या फिर पीछे बैठे लोग किसी भी तरह के हेलमेट लगा लेते हैं. जो कि सेफ्टी के नजरिये से कई बार खतरनाक साबित होता है. क्योंकि सड़क हादसे के दौरान लोकल हेलमेट से बचाव नहीं हो पाता है.
सरकार हर हाल में सड़क हादसों पर लगाम लगाना चाहती है. परंतु अभी भी कुछ बाइक सवार ऐसे हैं जो ट्रैफिक नियमों का पालन तो करते हैं, लेकिन कुछ पैसे बचाने के चक्कर में अपनी जिंदगी को दांव पर लगा बैठते हैं, क्योंकि वे सही हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं.
लेकिन अब सरकार ने सड़क सुरक्षा की दिशा में अहम कदम उठाते हुए देश में हेलमेट के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) सर्टिफिकेट अनिवार्य करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद देश में BIS से प्रमाणित हेलमेट का निर्माण और बिक्री ही हो सकेगी.
दरअसल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि हेलमेट को बीआईएस सूची में शामिल होने से दो पहिया वाहन चालकों की सड़क दुर्घटना में जान बच सकेगी. मंत्रालय का मानना है कि इस कदम से सड़क सुरक्षा की स्थिति मजबूत होगी. मंत्रालय ने इस संबंध में सुझाव और टिप्पणियां मांगी हैं.
जानकारी के मुताबिक BIS मानक के हेलमेट का वजन डेढ़ किलो से घटाकर एक किलो 200 ग्राम कर दिया गया है. नये नियम के तहत गैर बीआईएस हेलमेट उत्पादन, स्टॉक और बिक्री को गंभीर अपराध माना जाएगा. ऐसा करने पर 2 लाख रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा.
BIS मानक लागू हो जाने के बाद बगैर हेलमेट या फिर लोकल हेलमेट के इस्तेमाल पर 1,000 रुपये तक का चालान कट सकता है. इसलिए हेलमेट पहनना जितना जरूरी है, उससे ज्यादा जरूरी सही हेलमेट का चयन करना भी है.
फुल फेस ढकने वाला हेलमेट पहनें
भारत में अक्सर हर शहर में सड़क के किनारे हेलमेट बेचते लोग दिख जाते हैं. लेकिन इनसे हेलमेट खरीदने से बचें. क्योंकि सड़कों के किनारे बिक रहे हेलमेट कमजोर हो सकते हैं. इसलिए ऐसे दुकान से खरीदें, जहां ISI मार्क के हेलमेट बिकता हो. इसके अलावा हमेशा फुल फेस ढकने वाले हेलमेट का इस्तेमाल करें.
साइज
इसके अलावा हेलमेट का साइज बिल्कुल सिर पर फिट होना चाहिए. ताकि दुर्घटना के वक्त झटके से ना निकले. उदाहरण के तौर पर साइज से बड़ा हेलमेट इस्तेमाल करने पर दुर्घटना के दौरान झटके से निकल सकता है या फिर तेजी से घुम सकता है. जो कि चोट लगने का कारण बन सकता है. वहीं हेलमेट ज्यादा टाइट भी नहीं होना चाहिए, क्योंकि इससे सिर में दर्द हो सकता है.