चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

आमसभा के पहले आंधी -तूफान…राहुल गांधी की सभा के पहले…उड़े पंडाल, खुर्सियां बिखरी

रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर लगातार पार्टी द्वारा आमसभा आयोजित किया जा रहा हैं। आज दुर्ग-बिलासपुर में कांग्रेस के राष्ट्रय अध्यक्ष राहुल गांधी का कार्यक्रम था।

लेकिन भिलाई में आयोजित कार्यक्रम के पहले ही आंधी-तूफान ने राहुल गांधी के कार्यक्रम को चौपट कर दिया हैं। कुर्सीयां बिखर गई और पंडाल उड़ गये। सभास्थल पर लगायी गयी एलसीडी भी उड़ गयी।





WP-GROUP

शनिवार को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में दो सभाओं को संबोधित करने पहुंचे थे। बिलासपुर के बाद उन्हें भिलाई में आमसभा करनी थी और फिर रोड शो में शामिल होना था।

यह भी देखें : 

भाजपा का असली चाल, चरित्र और चेहरा उजागर…साध्वी प्रज्ञा के आचरण के लिये भाजपा देश से मांगे माफी…शहीदों का अपमान भाजपा की फितरत-शैलेष नितिन त्रिवेदी

Back to top button
close