चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
आमसभा के पहले आंधी -तूफान…राहुल गांधी की सभा के पहले…उड़े पंडाल, खुर्सियां बिखरी

रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर लगातार पार्टी द्वारा आमसभा आयोजित किया जा रहा हैं। आज दुर्ग-बिलासपुर में कांग्रेस के राष्ट्रय अध्यक्ष राहुल गांधी का कार्यक्रम था।
लेकिन भिलाई में आयोजित कार्यक्रम के पहले ही आंधी-तूफान ने राहुल गांधी के कार्यक्रम को चौपट कर दिया हैं। कुर्सीयां बिखर गई और पंडाल उड़ गये। सभास्थल पर लगायी गयी एलसीडी भी उड़ गयी।
शनिवार को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में दो सभाओं को संबोधित करने पहुंचे थे। बिलासपुर के बाद उन्हें भिलाई में आमसभा करनी थी और फिर रोड शो में शामिल होना था।
यह भी देखें :