छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

भाजपा का असली चाल, चरित्र और चेहरा उजागर…साध्वी प्रज्ञा के आचरण के लिये भाजपा देश से मांगे माफी…शहीदों का अपमान भाजपा की फितरत-शैलेष नितिन त्रिवेदी

रायपुर। भाजपा नेत्री साध्वी प्रज्ञा के मुंबई हमले के शहीद करकरे के प्रति दिये गये अपमानजनक बयान से भारतीय जनता पार्टी और संघ के प्रति देशवासियों का गुस्सा उमड़ रहा है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि देश के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीद हेमंत करकरे के बारे में अपमानजनक बातें देशद्रोह की आरोपी जो स्वास्थ्यगत आधार पर कोर्ट से जमानत पर है भाजपा नेत्री प्रज्ञा ठाकुर कर रही है।

देश व्यापी निंदा और चुनावों को देखते हुये साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की बयान वापसी भी भाजपा की राजनैतिक चाल है। उन्होने बयान वापसी के बाद इसे अपनी निजी पीड़ा बताया है, अर्थात वे शहीद करकरे के प्रति अपने निरादर भाव के प्रति यथावत है।

भारतीय जनता पार्टी ने भी प्रज्ञा ठाकुर के बयान से खुद को अलग भर किया है। भाजपा ने न तो शहीद करकरे के लिये, बयानों के लिये साध्वी प्रज्ञा की निंदा की और न ही अपने लोकसभा प्रत्याशी के इस घृणित आचरण के लिये देश की जनता से माफी मांगी।





WP-GROUP

शहीदों और जवानों के नाम पर घूम-घूमकर देश भर वोटो की खेती करने वाले नरेन्द्र मोदी और अमित शाह अपने ही दल की नेता के द्वारा शहीद करकरे के बारे में की गयी अपमानजनक बयानबाजी के लिये देश की जनता और शहीद परिवारों से माफी मांगे।

यह भी देखें : 

संकरी बिलासपुर में CM भूपेश बघेल बोले…पहला चुनाव सेमीफाइनल था…अब जीतना है फाइनल…हमने जो कहा वो किया…अब आप ही…

Back to top button
close