छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

संकरी बिलासपुर में CM भूपेश बघेल बोले…पहला चुनाव सेमीफाइनल था…अब जीतना है फाइनल…हमने जो कहा वो किया…अब आप ही…

बिलासपुर। संकरी-बिलासपुर में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वर्ष 2018 का विधानसभा चुनाव हमने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ा और जीता भी। पहला चुनाव सेमीफाइनल था अब फाइनल है, फाइनल भी जीतना है।

मुझे विश्वास है आप लोग जीताएंगे। श्री बघेल ने कहा कि एक ओर भाजपा है और दूसरी ओर कांग्रेस है। उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रदेश दौरे का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी यहां भाटापारा में आए और एक बार फिर से झूठ बोलकर चले गए।

उन्होंने पांच साल पहले कुछ वादा किया था, अच्छे दिन आएंगे, काला धन आएगा, सबके खाते में 15 लाख आएंगे, दो करोड़ रोजगार…। गरीबों और आमजनों को कुछ राहत तो नहीं मिला, उल्टे उनके दोस्त देश का पैसा लेकर विदेश भाग गए।




WP-GROUP

श्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के पूर्व जो वादा किया था वो पूरा किया है। राज्य में बिजली बिल आधा किया, 35 किलो चावल का वादा, वन अधिकार पट्टा देने का वादा, हमने वादा पूरा किया। अब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो हर गरीब के खाते में 72 हजार रूपए प्रतिवर्ष देने का वादा है, यह वादा भी पूरा किया जाएगा।

क्योंकि हमने जो कहा सो किया भी है। आमसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे के साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेस के जनप्रतिनिधि और कांग्रेस कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

यह भी देखें : 

चुनावी शोरगुल थमने से पहले छत्तीसगढ़ में गरजे राहुल…लठैत कह रहे सर्जिकल स्ट्राइक किया…हम गरीबी का करेंगे सर्जिकल स्ट्राइक….मैं मोदी की तरह झूठ बोलने वाला नहीं…

Back to top button
close