बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, 10 रुपए का फार्म, दो लाख का झांसा, खर्च करने होंगे 10-20 हजार, महिलाओं का हंगामा

झांसी। भारत सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ (Beti Bachao, Beti Padhao Yojana) बेटी पढ़ाओ योजना के नाम पर फर्जी फॉर्म बांटकर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगों ने दो लाख रुपए दिलाने का झांसा देकर लोगों से फॉर्म भरवाए, जिसके लिए उन्होंने प्रति फॉर्म 30 रुपए भी वसूले। यही नहीं, फॉर्म पर क्षेत्रीय पार्षद के हस्ताक्षर भी कराए जा रहे हैं। सोमवार को रेलवे स्टेशन के पास डाकखाने में आवेदन भरने के लिए सैंकड़ों की संख्या में लड़कियां और महिलाएं लाइन में नजर आई, जिसके बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी नंदलाल ने ऐसा कोई प्रावधान नहीं होने की बात कहकर खिड़की बंद कर दी।
खिड़की बंद होने के बाद वहां खड़ी महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। बताया जाता है देर रात तक रेलवे स्टेशन के डाक घर पर लोगों की भीड़ लगी रही। रिपोर्ट के मुताबिक ठगों द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के नाम से अभिदाता पंजीकरण फॉर्म भरवाए जा रहे हैं।
जिन परिवारों में 8 से 32 वर्ष तक की लड़कियां हैं, केवल उन्हीं से फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। फॉर्म में नाम, पता, शिक्षा, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक खाता नंबर और बैंक का नाम भरवाया जा रहा है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के नाम के इस फॉर्म में नगर क्षेत्र में क्षेत्रीय पार्षद और ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं। # (Beti Bachao, Beti Padhao Yojana)
लाइन में लगीं महिलाओं ने बताया कि कुछ स्कार्पियो सवार लोग फॉर्म बेचे रहे हैं और प्रति फॉर्म की कीमत 10 रुपए ले रहे हैं। उन्हीं में से कुछ लोग कह रहे हैं कि यदि फार्म भरने के बाद दो लाख रुपए चाहिए तो 10-20 हजार रुपए खर्च करना पड़ेगा, जो खर्च करेगा, उसका नाम पहले आ जाएगा और जो खर्च नहीं करेगा, उसको पैसा मिलेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है। वहीं, योजना पर सवाल पूछने पर वे लोगों को धमका भी रहे हैं।
यह भी देखें : मंत्रालय में नौकरी का झांसा देकर दो लाख की ठगी
[read more=”Read More” less=”Read Less”]
(23 March 2018) बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान से बढ़ रहा है बेटियों का आत्मबल और आत्मसम्मान-अनुराग सिंहदेव
अंबिकापुर। भाजपा के प्रदेश मंत्री अनुराग सिंहदेव ने कहा है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं पर भी जोर दिया है, जिसकी वजह से आज बेटियों का आत्मबल व आत्मसमान देश में बढ़ा है। हमें संकल्प लेने की आवश्यकता है कि बेटियों को शिक्षित कर उन्हें आत्म निर्भर बनाने में अना सहयोग प्रदान करें। उक्त बातें श्री सिंहदेव ने भारतीय जनता युवा मोर्चा कन्या शक्ति संयोजिका मंडल सरगुजा द्वारा आयोजित कन्या भोज के दौरान कहीं।
[/read]