क्राइमछत्तीसगढ़

मंत्रालय में नौकरी का झांसा देकर दो लाख की ठगी

रायपुर। परिवहन विभाग (मंत्रालय) में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से 2 लाख की ठगी करने वाले एक अन्य युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी हीरालाल सूर्यवंशी वर्ष 2015 में आदिवासी छात्रावास पेंशनबाड़ा में रहकर बीएससी की पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान छात्रावास में आने वाले आरोपी विनय साहू से उसकी जान-पहचान हुई। बताया जाता है कि आरोपी विनय साहू ने प्रार्थी को परिवहन विभाग (मंत्रालय) में नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख रूपए की मांग की। आरोपी की बातों में आकर प्रार्थी ने अपने पैतृक निवास जाकर जमीन आदि बेचकर 2 लाख रूपए जमा किया और रायपुर आकर फिर से विनय साहू से संपर्क किया। इस पर प्रार्थी ने उसे नया रायपुर मंत्रालय आकर रकम देने कहा। प्रार्थी ने 23-9-2015 को नगदी 2 लाख रूपए आरोपी विनय साहू को दिया। इसके कई माह गुजर जाने के बाद भी आरोपी उसकी नौकरी नहीं लगवा पाया। इसके बाद प्रार्थी को अपने ठगे जाने का एहसास हुआ तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अब आरोपी विनय साहू पिता गौतम साहू 27 वर्ष निवासी ग्राम छुईपाली थाना बसना जिला महासमुंद को गिरफ्तार किया है।

Back to top button
close