Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

5 की मौत, 371 नए मरीज: BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में आज मिले रिकॉर्ड तोड़ 371 नए कोरोना पॉजिटिव… प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या फिर से 2000 के करीब… रायपुर जिले से एक ही दिन में 200 से ज्यादा केस…

अभी-अभी कुल नए 116 कोरोना से पीड़ित पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है।

  • रायपुर से 91,
  • सरगुजा से 09,
  • राजनांदगांव से 06,
  • कोरब से 03,
  • महासमुंद से 02,
  • बिलासपुर -02, दुर्ग से 01,
  • सूरजपुर से 01,
  • कांकेर-01

आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है। डिस्चार्ज में भी वृद्धि दर्ज गई है, कुल 10 कोरोना से पीड़ित मरीज देर शाम (रायपुर से 07, बिलासपुर से 02, जांजगीर-चांपा से 01) स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।

आज दिनांक 23.07.2020 को एम्स, रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार :

67 वर्षीय पुरूष रायपुर निवासी जो बुखार, रेस्परेटरी डिस्ट्रेस की वजह से 15.07.2020 को भर्ती हुए थे, डायबिटीज, हाइपरटेंशन से भी पीड़ित थे, उनकी आज एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम व सेप्टिक शॉक से मृत्यु हो गई।

एम्स में ही भर्ती 61 वर्षीय पुरूष रायपुर निवासी, बुखार-खांसी व ब्रेथलेसनेस की वजह से पीड़ित हो 22.07.2020 को भर्ती हुए थे, पूर्व से ही उच्च रक्तचाप से पीड़ित रहे, उनकी कोविड निमोनिया व कार्डियक अरेस्ट से आज मृत्यु हो गई।

52 वर्षीय रायपुर निवासी महिला जो बुखार, कफ, श्वास, तेज चलने के कारण दिनांक 19.07.2020 को एम्स, रायपुर में ही उपचार हेतु भर्ती हुई थी, जिनका अनियंत्रित डायबिटीज का उपचार जारी था, आज उनकी निमोनिया तथा हृदयगति अवरूद्ध होने की वजह से मृत्यु हो गई।

रायपुर टिकरापारा निवासी 54 वर्षीय पुरूष पूर्व में श्वास लेने में तकलीफ से पीड़ित रहे तथा कोविड पॉजीटिव मरीज के सम्पर्क में रहे, मृत दशा में आज एम्स केजुवल्टी में लाये गये थे, मृत्यु उपरांत इनका सेम्पल कोविड पॉजीटिव पाया गया।

Back to top button
close