ट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

नायब तहसीलदार ने घूस के तौर पर मांगे 25 हजार तो गरीब किसान नें कार से बांध दी भैंस…

विदिशा। मध्य प्रदेश में विदिशा जिले की सिरोंज तहसील के परिसर में बुधवार को कार से भैंस बंधी देखकर लोग चौंक गए। दरअसल, नायब तहसीलदार ने बंटवारे के लिए 25 हजार रुपये रिश्वत मांगी तो किसान उनकी कार से अपनी भैंस बांध गया।

सिरोंज तहसील के ग्राम पथरिया के किसान भूपत रघुवंशी ने बुधवार को अपनी भैंस नायब तहसीलदार सिद्घार्थ सिंह सिंहला की कार से बांध दी थी।




तहसीलदार से किसान हो गया था तंग
उसने एसडीएम को शिकायती आवेदन देकर आरोप लगाया कि उसकी जमीन के बंटवारे का प्रकरण सात माह से लंबित है। नायब तहसीलदार 25 हजार रुपये मांग रहे हैं। इतनी राशि नहीं होने पर वह अपनी भैंस नायब तहसीलदार के लिए छोड़कर जा रहा है।
WP-GROUP

नायब तहसीलदार सिंहला ने आरोप को बेबुनियाद बताया। इस बारे में कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच सिरोंज एसडीएम संजय जैन को सौंपी है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी देखें : 

चांद पर लैंडर से संपर्क नहीं हुआ तो चंद्रयान-3 में दोबारा भेजे जा सकते हैं विक्रम-प्रज्ञान…

Back to top button
close