छत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़ : स्कूली छात्रा ने लगाई फांसी… जांच में जुटी पुलिस…

जशपुर। जिले के पत्थलगांव में नाबालिग छात्रा की पेड़ पर लटकती हुई लाश मिली है। जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव के तिलईखार के जंगल मे नाबालिग लड़की का शव पेड़ पर झूल रहा था जिसे आज सुबह गाय बैल चराने गए लोगो ने देखा। झुलती लाश को देखकर सभी सत्र रह गए क्योंकि शव को देखने वाले शव को पहचान चुके थे।



नाबालिग इसी गांव की बतायी जा रही है।घटना की सूचना मिलने पर पत्थल गाँव पूलिस मौके पर पहुंच गई है और पूछताछ कर रही है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नही हो पाया है।

Back to top button