क्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

धमाका : शादी समारोह में फटा बम…63 की मौत…182 से ज्यादा घायल…मस्जिद में भी विस्फोट…4 की जान गई…20 घायल…

काबुल। गृहयुद्ध की आग में झुलसे अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शादी समारोह में बड़ा धमाका हुआ है। इसमें कम से कम 63 लोगों की मौत हो गई, जबकि 182 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से बताया गया है कि यह धमाका शनिवार देर रात हुआ। जिस वक्त धमाका हुआ, उस समय वेडिंग हॉल मेहमानों से खचाखच भरा हुआ था। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।



इससे 10 दिन पहले भी काबुल में बम धमाका हुआ था, जिसमें 95 लोग घायल हो गए थे। यह धमाका एक कार में किया गया था। यह धमाका उस समय हुआ है, जब अमेरिका समर्थित अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच शांति के लिए वार्ता चल रही है।


WP-GROUP

अमेरिकी सेना की वापसी के लिए सरकार तालिबान से शांति का आश्वासन चाह रही है। बता दें कि इस हमले के ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान की एक मस्जिद में भी बम विस्फोट हुआ था। इस घटना में तालिबानी आतंकवादी है बतुल्लाह अखुंदजादा के भाई सहित चार लोग मारे गए थे और 20 घायल हो गए थे।

यह भी देखें : 

रायपुर : आर्टिकल 370 : संघ के क्षेत्र प्रचारक दीपक विसपुते ने कहा- 72 वर्षों से चली आ रही भ्रम की स्थिति हमेशा के लिए मिटा दी गई

Back to top button
close