देश -विदेशस्लाइडर

बड़ी खबर: स्वामी अग्निवेश पर हमला, धक्का-मुक्की के बाद मारपीट भी, सनातन धर्म पर टिप्पणी व बीफ पर बयान देना पड़ा भारी

पाकुड़ (झारखंड) में स्वामी अग्निवेश पर धक्का-मुक्की और हमला करने का आरोपी बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगा है। बीजेपी कार्यकर्ता काला झंडा दिखाकर अग्निवेश का विरोध कर रहे थे। ऐसे में जैसे ही स्वामी होटल से बाहर आए, उन पर हमला बोल दिया गया। स्वामी अग्निवेश के पाकुड़ दौरा का जिले के हिंदूवादी संगठन विरोध कर रहे हैं।

ये विरोध स्वामी के द्वारा कथित तौर पर सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी और बीफ के ऊपर दिए गए बयान को लेकर है। इस सिलसिले में बीजेपी सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल जैसे संगठन के कार्यकर्ता सुबह से अग्निवेश के होटल के सामने इकट्ठा हो रहे थे। ऐसे में जैसे ही वे होटल से बाहर निकले, उन पर हमला बोल दिया गया।

यह भी देखे – 160 करोड़ नकदी, 100 किलो सोना, CONSTRUCTION COMPANY पर IT की रेड, पार्किंग की गाडिय़ों में मिला नोटों का बंडल

Back to top button
close