क्राइमदेश -विदेश

160 करोड़ नकदी, 100 किलो सोना, CONSTRUCTION COMPANY पर IT की रेड, पार्किंग की गाडिय़ों में मिला नोटों का बंडल

मदुरई। आयकर विभाग ने तमिलनाडु में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के दफ्तर पर छापा मारकर 160 करोड़ से ज्यादा नकदी और लगभग सौ किलोग्राम सोना बरामद किया गया है। जितनी बड़ी तदाद में नकदी और सोना मिला है इससे माना जा रहा है कि यह देश की सबसे बड़ी छापेमारी है। एसपीके ग्रुप के 20 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई। टीम को नकदी रुपए ट्रेवलिंग बैग और पार्किंग में खड़ी कारों से मिले हैं।

 


ऐसा बताया जाता है कि एसपीके ग्रुप कंपनी तमिलनाडु के एक सड़क ठेकेदार नागराजन सेय्यदुरई की है। नागराजन सेय्यदुरई की चेन्नई और मदुरई में कई कंस्ट्रक्शन कंपनियां हैं। इस समय उनकी कंपनी मदुरई से तिरुमंगलम के बीच फोर लेन सड़क बना रही है। नागराजन के राज्य के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी सहित सत्ताधारी एआईएडीएमके के कई नेताओं से करीबी संबंध बताए जाते हैं। आयकर विभाग ने सुबह सुबह-सुबह ‘ऑपरेशन पार्किंग मनी’ नाम से यह अभियान शुरु किया। सोमवार को शुरु हुआ अभियान मंगलवार को भी जारी था। सूत्रों के मुताबिक कर चोरी की जानकारी के आधार पर छापेमारी की गई थी। कुछ घंटों के भीतर, हमें नकद में 80 करोड़ रुपये मिले।’ आईटी विभाग के अधिकारी ने कहा कि हमें चेन्नई में ग्रुप डायरेक्टर्स के कार्यालयों और घरों में कई बंडलों में नकदी मिली है। उन्होंने कहा कि सोने के आभूषणों के अलावा उनके पास सोने के बिस्किट भी मिले हैं।

यह भी देखे – फॉर्म हाउस में चंदन लकड़ी तस्करों का धावा, लाखों के कीमती पेड़ों पर किया हाथ साफ

Back to top button
close