क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: हास्पीटल स्टाफ को छुट्टी देने पर अस्पताल के डायरेक्टर के साथ मारपीट… जानें पूरा मामला…

रायपुर। हास्पीटल के डायरेक्टर के साथ दो युवकों ने नशे के हालत में गाली -गलोच कर मारपीट किया। घटना की रिपोर्ट डीडीनगर थाने में दर्ज की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार गणेशनगर न्यू रायपुरा हास्पीटल के डायरेक्टर गिरी गोस्वामी 46 वर्ष पिता स्व.भुवन गिरी गोस्वामी ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि आज करीब 02.00 बजे बृजेश शर्मा एवं अन्नू ठाकुर नशे की हालत हास्पीटल आये और उन्होने मेरे स्टाफ की एक लडकी के बारे में पूछा कि अलेश्वर से जो लडकी यहां आती है वो कहां है.



उस लडकी को छुट्टी दे दिया कहने पर छुटटी क्यो दिये कहकर गाली-गलोच करते हुये कालर पकड़कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे वहां उपस्थित हास्पीटल के स्टाफ गोंविद एवं दुर्गा पटेल घटना के प्रत्यक्षदर्शी है।

घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,323,506 बी 34 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button
close