छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग में बड़ी फेरबदल, 7 अधिकारी इधर-उधर…

रायपुर। शिक्षा विभाग में पदस्थ 7 अधिकारियों को तबादला आदेश जारी कर अलग-अलग जिलों में भेजा गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के अवसर सचिव ई.आर. कपाले ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। जारी आदेशानुसार सतीश पांडे उप संचालक प्राध्यापक, राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर को जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा, हेमंत उपाध्याय उप संचालक जिला अधिकारी बिलासपुर को जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग, ए.के. भार्गव जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा को जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार, आशुतोष चावरे जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग को जिला शिक्षा अधिकारी बालोद,
एसके भारद्वाज उप संचालक जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव को उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय अटल नगर रायपुर, प्रवास बघेल प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव और ब्रजेश बाजपेई पंजीयक छग राज्य ओपन स्कूल रायपुर को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी बनाया गया है। आदेश में अधिकारियों को अपने नवीन पदस्थापना स्थल पर 1 सप्ताह के अंदर कार्यभार ग्रहण करने को निर्देशित किया गया है।