Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दूसरी किस्त 20 अगस्त को होगी जारी… राज्य के 60 प्रतिशत किसान उठा चुके खाद-बीज…

रायपुर। राज्य में कोरोना संकट के बीच भी CM भूपेश बघेल अन्नदाता किसानों के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसी क्रम में राज्य में खाद-बीज की पूरी व्यवस्था कराई गई है। मानसून लगने के साथ ही राज्य के करीब 60 प्रतिशत किसान अपने लिए खाद-बीज उठा चुके हैं, इससे इस वर्ष उन्हें खेती-किसानी के लिए किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी।

CM भूपेश बघेल ने किसानों के लिए जारी संदेश में कहा कि कृषि विभाग और सहकारिता विभाग ने किसानों को तकलीफ से बचाने के लिए प्रत्येक सोसायटी में खाद-बीज की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि फ सलों को सुरक्षित रखने के लिए रोका-छेका हमारे गांवों की पुरानी व्यवस्था है।



इसमें खुले में चरने वाले पशुओं पर रोक लगाने का काम किया जाता है। इससे फसलों की सुरक्षा होती है। मुयमंत्री ने कहा कि बरसात का मौसम के साथ ही किसान खेती-किसानी की तैयारी शुरू कर चुके हैं, जिनके पास सिंचाई के साधन है, वो किसान थरहा लगाने की तैयारी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किस्त मिल चुकी है। दूसरी किस्त राजीव जी की जयंती पर 20 अगस्त को मिलेगी।

Back to top button
close