मनोरंजन

प्रतीक बब्‍बर ने गर्लफ्रेंड सान्‍या से की सगाई

लखनऊ। बॉलिवुड ऐक्टर प्रतीक बब्बर ने सोमवार को यहां अपनी गर्लफ्रेंड सान्या सागर से सगाई कर ली। उन्होंने खुद इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी। प्रतीक और सान्या एक-दूसरे के 8 साल से जानते हैं। बताया जा रहा है कि प्रतीक खुद सगाई के प्रोग्राम को लाइमलाइट से दूर रखना चाहते थे और मीडिया में किसी तरह की सुर्खियां नहीं चाहते थे। जहां प्रतीक बॉलिवुड फिल्मों में काम कर रहे हैं, वहीं सान्या एक राइटर हैं। बता दें, प्रतीक यूपी कांग्रेस चीफ राज बब्बर के बेटे हैं तो सान्या बसपा नेता पवन सागर की बेटी हैं। पवन सागर बसपा चीफ मायावती के काफी करीबी माने जाते हैं। जिस वक्त मायावती यूपी की सीएम थीं, पवन सागर उनके ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) थे। कांग्रेस और बसपा से जुड़े सूत्रों ने बताया कि एंगेजमेंट सेरिमनी लखनऊ के मोहनलालगंज में एक रिजॉर्ट में हुई। फंक्शन में शामिल हुए बसपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के मुताबिक, ‘सगाई का फंक्शन बहुत ही प्राइवेट तरीके से हुआ। इसे पॉलिटिक्स से जोड़कर नहीं देखना चाहिए।’

Back to top button
close