Breaking Newsछत्तीसगढ़देश -विदेशस्लाइडर

मॉनसून का असर… छत्तीसगढ़ समेत 18 राज्यों में आज बारिश की संभावना…

मॉनसून के तेज रफ्तार से आगे बढ़ने का असर उत्तर भारत पर पड़ सकता है. यही कारण है कि मौसम विभाग ने 12 से 13 जून को दिल्ली-एनसीआर में बारिश और पंजाब व हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है.

18 राज्यों में बारिश की संभावना
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है. भारत के मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि मॉनसून के प्रभाव के कारण शुक्रवार को गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.



दिल्ली में आंधी के साथ हो सकती है बारिश
गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, आर्द्रता का स्तर 47 से 82 प्रतिशत के बीच बना रहा. मौसम विभाग ने शुक्रवार शाम को 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है. अधिकारी ने बताया कि 15 जून तक राजधानी में लू नहीं चलने की उम्मीद है.

माउंट आबू में 28.6 एमएम बारिश
राजस्थान के ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई और सभी प्रमुख स्थानों पर अधिकतम तापमान औसतन सामान्य तापमान से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के एक मात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में 28.6 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं, पाली, कोटा, चित्तौड़गढ़, अजमेर और भीलवाड़ा में भी बारिश हुई.

Back to top button
close