Breaking Newsछत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : अगर आप भी हैं इस विश्वविद्यालय के छात्र… तो ये खबर है बेहद खास… क्योंकि कोरोना संकट के बीच विवि ने परीक्षा लेने निकाला ऑनलाइन का रास्ता… जुलाई से होगी परीक्षाएं… तारीख का ऐलान जल्द ही…

रायपुर। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) में पढ़ रहे बीटेक, बीई, डिप्लोमा और फार्मेंसी की इस बार ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी। इसकी शुरुआत जुलाई के प्रथम सप्ताह से होगी।

पहले फाइनल सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं ली जाएंगी। इसके बाद क्रमश सातवें, छठवें, पांचवें, चौथे, तीसरे और दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा होगी। जल्द ही प्रत्येक सेमेस्टर की परीक्षा का शेड्यूल घोषित होगा।



उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग से इस संबंध में कुलपति डॉ. एमके वर्मा की बैठक हुई। इसमें इंजीनियरिंग, डिप्लोमा और फार्मेंसी के बच्चों की परीक्षा संबंधी बातों पर चर्चा हुई। इन परीक्षाओं में राज्य से करीब 60 हजार छात्र शामिल होंगे।

लॉकडाउन के दौरान कई बच्चे अपने घर गए हैं, जो वापस नहीं लौट पाए हैं। उनके 5 दिन के भीतर आने और 14 दिन क्वारेंटाइन में रहने की भी समस्या है। शिक्षा सत्र भी लेट हो रहा है। इसे देखते हुए ऑनलाइन परीक्षा लेने का फैसला किया गया है।



कुलपति डॉ. वर्मा ने बताया कि परीक्षा विभाग को सेमेस्टर वाइज तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें समय सारणी बनाने को कहा गया है। करीब एक सप्ताह बाद समय सारणी घोषित कर दी जाएगी।

इसमें मुख्य परीक्षा, पूरक परीक्षा समेत सभी प्रकार के परीक्षार्थियों के शामिल करने की व्यवस्था करने को कहा गया है। लैपटाप या मोबाइल के माध्यम से प्रश्न पत्र आएगा। कुलपति ने बताया कि जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं होगी वहां फोन से बताएंगे।

Back to top button
close